मध्यप्रदेश में मेक इन इंडिया से विपणन चुनौतियों को कम करते हुये आत्मनिर्भर व्यापार की बढ़ती संभावनाएँ

Authors(2) :-पूजा शुक्ला, डाॅ. सतीश कुमार गर्ग

शोध पत्र रीवा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चुनौतियां एवं समाधान हेतु प्रयास का समीक्षात्मक अध्ययन से सम्बन्धित है, जिसके अन्तर्गत मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्न वर्ग के व्यक्तियों के सहयोग हेतु संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चुनौतियों में शासन द्वारा संचालित इस प्रणाली के अन्तर्गत दिये जाने वाली खाद्य सामग्री गुणवत्ता युक्त न होन,े इस प्रणाली को समेकित करते हुए नयी योजना न लागू करना, हितग्राहियों के विकास हेतु नये अधोसंरचना का निर्माण करना, राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं आश्रित गाँवों में खाद्यान्न सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित गोदाम एवं उचित रख-रखाव की व्यवस्था करवाना। खुले बाजार से कम कीमतों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वस्तुएँ प्राप्त न होना, उपभोक्ताओं द्वारा इस प्रणाली के सम्बंध में की गयी शिकायतों पर समय पर उचित कार्यवाही न करना, उपभोक्ताओं को जितनी खाद्य सामग्री मिलनी है उससे कम मिलना, शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दूकानों का सभी ग्रामीण क्षेत्रों में न खोला जाना, निःस्वार्थ लोगों के हाँथों में इस प्रणाली प्रबंधकों को न सौंपा जाना, शासन द्वारा संचालित आगनबाड़ी एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पोषाहार की गुणवत्ता पर ध्यान न देना, हितग्राहियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का न होना, सभी वितरण केन्दा्रंे पर बायोमिट्रिक मशीन का प्रयोग न होना, सभी वितरण केन्द्रों में पूरी तरह आॅनलाईन से एंड्राईड टेबलेट का उपयोग न करना तथा नोटिस बोर्ड में खाद्य सामग्री के मूल्यों का विवरण न होना इत्यादि प्रमुख चुनौतियों का विश्लेषण इसके अन्तर्गत किया गया है और साथ ही इनके समाधान के प्रयास को भी व्यापक स्तर पर समझाया गया है।

Authors and Affiliations

पूजा शुक्ला
प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय, मैहर, जिला सतना (म.प्र.), भारत।
डाॅ. सतीश कुमार गर्ग

सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्य प्रदेश, चुनौतियाँ, समाधान, प्रयास, गुणवत्ता, हितग्राही आदि।

  1. सिन्हा, डाॅ. वी.सी. एवं सिन्हा, डाॅ. पुष्पा, व्यावसायिक पर्यावरण, संस्करण-2009, एस.बी.पी.डी.पब्लिशिंग हाऊस/20-बी, निकट तुलसी सिनेमा आगरा, मथुरा बाईपास रोड, आगरा-282002.
  2. त्रिवेदी, डाॅ. आर. एन., शुक्ला, डाॅ. डी.पी., रिसर्च मैथ्डोलाॅजी, संस्करण-1993-94, 83, त्रिपालीया बाजार, जयपुर-2, राजस्थान
  3. अग्रवाल, डाॅ. आर. सी. कोठारी, एन. एस., व्यवसाय और सरकार, संस्करण-1993, मलिक एण्ड कम्पनी (प्रकाशन), चैड़ा रास्ता, जयपुर-302003
  4. शुक्ला, डाॅ. अखिलेश, रीवा दर्शन, सस्कंरण 2018-19, गायत्री पब्लिकेशन्स, पब्लिशर्स एवं डिस्ट्रिब्यूटर्स, रीवा (म.प्र.)
  5. मिश्रा, एस. एण्ड पुरी, वी. के., भारतीय अर्थव्यवस्था, 19 वां संस्करण-2007, हिमालया पब्लिशिंग हाउस प्रा. लि., कलकत्ता.

Publication Details

Published in : Volume 5 | Issue 2 | March-April 2022
Date of Publication : 2022-03-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 101-108
Manuscript Number : SHISRRJ1221216
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

पूजा शुक्ला, डाॅ. सतीश कुमार गर्ग , "मध्यप्रदेश में मेक इन इंडिया से विपणन चुनौतियों को कम करते हुये आत्मनिर्भर व्यापार की बढ़ती संभावनाएँ", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 5, Issue 2, pp.101-108, March-April.2022
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ1221216

Article Preview