माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता: सर्वेक्षणात्मक अध्ययन

Authors(1) :-डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह

पर्यावरणीय व पारिस्थितिकीय परिवर्तनों के कारण उत्पन्न पर्यावरण संकट आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी मनुष्य की विकासीय प्रक्रियाओं का परिणाम है। वास्तव में यदि एक तरफ सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकीय विकास हुये हैं तो दूसरी तरफ विकट पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय समस्याएँ भी उत्पन्न हुई है। पर्यावरण और उसकी समस्याओं पर सार्थक विचार सांस्कृतिक कारकों के परिप्रेक्ष्य में ही संभव है। विशेषरूप से उच्च जनसंख्या वृद्धि, सीमित संसाधन, गरीबी, समाज की ग्रामीण एवं कृषि प्रधान पृष्ठभूमि सामाजिक परिवर्तन के लिए विकास योजना व विभिन्न सांस्कृतिक परम्पराएँ हमारे लिए विचारणीय है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समय-समय पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप पिछले वर्षों में भारत में कई पर्यावरणीय आन्दोलनों का जन्म हुआ। मीडिया ने इन आन्दोलनों को व्यापक स्थान दिया है और इनके उद्देश्यों से जनता को अवगत कराया है। ये आन्दोलन है- चिपको आन्दोलन, नर्मदा बचाओ आन्दोलन, टिहरी बांध विरोधी आन्दोलन, मूक घाटी, एप्पिको आन्दोलन, भोपाल गैस त्रासदी, विष्णु प्रयाग बांध, चिलिका आन्दोलन एवं पानी बचाओ आन्दोलन और दिल्ली का वायु प्रदूषण नियंत्रण आदि। किन्तु पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। अतः इसके लिए हमें माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना आवश्यक इसलिए हो जाता है कि माध्यमिक स्तर से ही बच्चे अपने दायित्वों एवं कत्र्तव्यांे को समझने लगते हैं साथ अपने लक्ष्यों का निर्धारण करते हैं।

Authors and Affiliations

डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्राइडेन्ट बी0एड्0 काॅलेज, गीधा, आरा, भोजपुर (बिहार)

पर्यावरण, जागरूकता, माध्यमिक स्तर, विद्यार्थी।

  1. महेश कुमार मुछाल (2007). माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता का अध्ययन, परिप्रेक्ष्य, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (न्यूपा), नई दिल्ली, वर्ष 14, अंक 2, पृ0 39-54
  2. सुभाष सिंह (2008). माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में पर्यावरण बोध, परिप्रेक्ष्य, शैक्षिक योजना और प्रशासन का सामाजिक-आर्थिक संदर्भ, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, वर्ष 15, अंक-2, पृ0 84-92
  3. विश्वकर्मा, उमाशंकर (2009). माध्यमिक विद्यालयों में पर्यावरणीय जागरूकता हेतु संस्थागत प्रयास का अध्ययन, एम.एड. लघु शोध, इलाहाबादः इलाहाबाद विश्वविद्यालय।
  4. दिवाकर, श्वेता (2012). माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों का पर्यावरण जागरूकता के प्रति अभिवृत्ति का अध्ययन, एम.एड. लघु शोध, इलाहाबादः नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय।
  5. रंजना (2013). उच्च स्तर के विद्यार्थियों में अनिवार्य पर्यावरण शिक्षा के प्रति अभिरूचि का अध्ययन, एम.एड. लघु शोध, इलाहाबादः नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय।
  6. गायत्री, ए., रेड्डी, बी. येला व रेड्डी सुधाकर (2014). ए स्टडी आॅफ एनवाॅयरमेण्डल अवेयरनेस एमंग सेकेण्ड्री स्कूल स्टूडेण्ट्स इन रिलेक्शन टू कास्ट. फादर आॅकूपेशन, क्लास आॅफ स्टडी इन चित्तूर डिस्ट्रिक्ट. इण्डियन जर्नल आॅफ रिसर्च. 3(2).
  7. जैन, रितेश (2015). इन्वायरमेन्टल अवेरनेस एमंग सीनियर सेकेण्डरी लेवल स्टूडेन्ट्स (महेश्वर एण्ड मण्डलेश्वर, डिस्ट्रिक्ट खरगाँव (म0प्र0). सोशल इश्शू एण्ड इन्वायरमेन्टल प्राब्लम्स, इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ रिसर्च-ग्रन्थालय, पृ0 1-3
  8. जाॅनसन, मालिनी एवं खत्री, अमृता (2015). महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में पर्यावरण सम्बन्धी ज्ञान का स्तर, सोशल इश्शू एण्ड इन्वायरमेन्टल प्राब्लम्स, वाल्यूम-3, इश्शू-9, इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ रिसर्च-ग्रन्थालय, पृ0 1-2
  9. शैलजा, अस्थाना एवं डी0के0 द्विवेदी (2015). ए स्टडी आॅफ इन्वायरमेण्ट्ल अवरनेस एमंग बी0एड0 स्टूडेन्ट्स आॅफ देहरादून डिस्ट्रिक, उत्तराखण्ड, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ साइंटिफिक एण्ड इनोवेटिव रिसर्च, 3(1), 75-79
  10. ज्योति ढोले (2015). विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता: एक अध्ययन’’ (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संदर्भ में), इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ रिसर्च ग्रन्थालय, ए नाॅलेज रिस्प्रोटरी, सोशल इश्शूस एण्ड एन्वायरमेण्टल प्राॅब्लम्स, 3(9), 1-4
  11. मधुलिका वर्मा (2015). नवीं कक्षा के विद्यार्थियों का कुक्षी में चल रहे समग्र स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता का विकास, सोशल इश्शूस एण्ड एन्वायरमेण्टल प्राॅब्लम्स, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ रिसर्च, ग्रन्थालय, 3(9), 1-3
  12. शिवानी श्रीवास्तव (2015). उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों एवं छात्राओं की पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सन्दर्भ (वैश्विक शैक्षिक परिप्रेक्ष्य), 5(1 एवं 2), जून एवं दिसम्बर 2015, पृ0 31-44
  13. डिम्पल रेड्डी एवं संजीत कुमार तिवारी (2017). रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की पर्यावरण जागरूकता का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एडवांस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, 2(2), मार्च 2017, पृ0 23-25
  14. प्रमिला सिंह (2017). रीवां विकासखण्ड के हाईस्कूल स्तर पर पर्यावरणीय जागरूकता उत्पन्न करने में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का सकारात्मक प्रभाव का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एडवांस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, 2(4), 271-274
  15. सुमन बलौदा (2018). माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों में पर्यावरण का तुलनात्मक अध्ययन, इन्पायर-जर्नल आॅफ माॅर्डन मैनेजमेन्ट एण्ड इण्टरप्रिन्यूशिप, 8(1), 573-576

Publication Details

Published in : Volume 6 | Issue 2 | March-April 2023
Date of Publication : 2023-03-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 82-86
Manuscript Number : SHISRRJ122569
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह , "माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता: सर्वेक्षणात्मक अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 6, Issue 2, pp.82-86, March-April.2023
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ122569

Article Preview