Impact of Culture on Education

Authors(1) :-Devesh Sharma

भारतवर्ष विभिन्नताओं से भरा देश हुआ है। यहां जाति, धर्म, भाषा, परम्पराओं व मूल्यों की दृष्टि से विभिन्नताएं विद्यमान है और ऐसे देश में शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह इन विभिन्नताओं के मध्य एकता स्थापित करें। इसी कारण शिक्षाशास्त्रियों एवं समाज शास्त्रियों का यह विचार है कि शिक्षा व संस्कृति में परस्पर घनिष्ठ सम्बन्ध होना चाहिए। इस प्रकार कहा जा सकता है कि भारतीय भाषा संस्कति के प्रसंगों से यह स्पष्ट है कि संस्कृत को बनाये रखना उसका पोषण करना तथा उसे विकसित करना अति आवश्यक है। क्योंकि जिस प्रकार संस्कृति शिक्षा को प्रभावित करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षा भी संस्कृति को प्रभावित करती है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। जैसे की बौद्धिक विकास पर समुचित ध्यान नहीं दिया जाता क्योंकि भावनात्मक विकास से प्राण ऊर्जा-शक्ति का विकास होता है, जिससे की भारतीय संस्कृति के प्रति समता, सहयोग, संस्कार, मूल्य और न्याय की भावना जागृत होगी और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दृढ़ निश्चय होकर अपनी क्षमताओं का विकास करना होगा। परिणाम स्वरुप नई पीढ़ी पर भेदभाव, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा प्रवृत्तियों का प्रभाव नहीं पडे़। इसी प्रकार संस्कृति का शिक्षा पर प्रभाव देखा जा सकता है।

Authors and Affiliations

Devesh Sharma
Research Education Department, Shri Lal Bahadur Shastri National, Sanskrit Vidyapith, New Delhi, India

शक्षा, संस्कृत, भाषा, समता, संस्कृति।

  1. सक्सेना, सरोज, (2012) शिक्षा के दार्शनिक एवं समाजशास्त्रीय आधार, आगरा, साहित्य भवन प्रकाशन ।
  2. भन्साली, आशा (2004) संस्कृत शिक्षण के नवीन आयाम, जोधपुर, राजस्थानी ग्रन्थागार,
  3. अग्निहोत्री, प्रभुदयाल, (2000) प्राचीन भारतीय समाज एवं संस्कृति, नई दिल्ली, ईस्टर्न बुक लिंकर्स प्रकाशन ।
  4. कुमार, नरेश (1999) शिक्षा की आवश्यकताएं , नई दिल्ली विक्रम प्रकाशन कृष्णनगर
  5. किरण चाँद (2004) शिक्षा, समाज और विकास, नई दिल्ली कनिष्क पब्लिशर्स, डिस्ट्रब्यूटर्स
  6. टण्डन, किरण, (2012) भारतीय संस्कृति, नई दिल्ली, ईस्टर्न बुक लिंकर्स प्रकाशन ।
  7. भावुक, कृष्ण, (1992) भारतीय संस्कृति की महिमा, विविध आयाम, नई दिल्ली, प्रेम प्रकाशन।
  8. शोधप्रभा-त्रैमासिकी शोधपत्रिका, नई दिल्ली,, श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ।

Publication Details

Published in : Volume 2 | Issue 1 | January-February 2019
Date of Publication : 2019-02-28
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 164-167
Manuscript Number : SHISRRJ192131
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

Devesh Sharma, "Impact of Culture on Education", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 2, Issue 1, pp.164-167, January-February.2019
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ192131

Article Preview