क्षेत्र के आधार पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की सामाजिक परिपक्वता का अध्ययन

Authors(2) :-प्रो0 (डाॅ0) पार्थसारथी पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी

प्रस्तुत समस्या कथन क्षेत्र के आधार पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की सामाजिक परिपक्वता का अध्ययन करना है। प्रस्तुत अध्ययन में वर्णनात्मक अनुसंधाान के अन्तर्गत सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया गया है। जनसंख्या के रूप में प्रयागराज जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का जनसंख्या माना गया है। अध्ययन हेतु यादृच्छिक न्यादर्श विधि का चयन किया गया है। शोधकत्र्ता द्वारा जौनपुर जनपद में स्थित 4 माध्यमिक विद्यालयों का चयन कर 200 छात्र-छात्राओं का चयन यादृच्छिक विधि द्वारा चयन गया है। विद्यार्थियों के सामाजिक परिपक्वता को मापने के लिए प्रस्तुत अध्ययन में सामाजिक परिपक्वता के मापन हेतु डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा निर्मित एवं मानकीकृत सामाजिक परिपक्वता मापनी का प्रयोग किया गया इस परीक्षण में सामाजिक परिपक्वता के तीन आयामों एवं तत्वों के आधार पर 90 प्रश्नों का चयन किया गया है। आँकड़ों के विश्लेषण हेतु टी-अनुपात सांख्यिकी विधि का प्रयोग किया गया है। क्षेत्र के आधार पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के सामाजिक परिपक्वता में अन्तर नहीं पाया गया। इसका कारण यह हो सकता है कि माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थी किशोरावस्था में होते हैं और वे समाज में अपनी भूमिका बनाने की कोशिश करते हैं।

Authors and Affiliations

प्रो0 (डाॅ0) पार्थसारथी पाण्डेय
शोध निर्देशक,असिस्टेण्ट प्रोफेसर, शिक्षक-शिक्षा विभाग, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
नरेन्द्र तिवारी
शोधछात्र (शिक्षाशास्त्र) शिक्षक-शिक्षा विभाग, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

माध्यमिक स्तर, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक परिपक्वता, तुलना

  1. आलम, मो0 महमूद (2016). सोशल एडजेस्टमेन्ट एण्ड सोशल मैच्युरिटी एस प्रेडिकेटर्स आॅफ ऐकेडमी एचिवमेन्ट एमंग एडोलसेन्ट्स, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ इन्फार्मेटिव एण्ड फ्चूरिस्टिक रिसर्च, वाल्यूम-3, इश्शू-12, पृ0 4495-4507
  2. शर्मा श्वेता एवं गिर सोफिया (2006). सेक्स डिफरेन्स इन सोशियल मेच्यूरिटी, साइकोलिंग्वा, वाल्यूम-36।
  3. सिंह, धर्मेन्द्र कुमार (2018) ने उच्च शिक्षा स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों के नैतिक निर्णय एवं सामाजिक व्यवहार तथा शैक्षिक उपलब्धि का तुलनात्मक अध्ययन, लघु शोध प्रबन्ध, राजा हरपाल सिंह पी0जी0 कालेज, सिंगरामऊ, जौनपुर।
  4. सिन्हा, बनिता (2014). उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर संवेगात्मक बुद्धि, संवेगात्मक परिपक्वता एवं सामाजिक परिपक्वता के प्रभाव का अध्ययन, पी-एच.डी. शोध प्रबन्ध, पं0 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
  5. त्रिपाठी एवं सिंह (2016). रीवा संभाग में हाई स्कूल स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के सामाजिक व्यवहार का उनकी शैक्षणिक उपलब्धि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एडवांसड् एजुकेशन रिसर्च, वाॅ0 1, इश्शू-5, पृ0 48-50
  6. त्रिवेदी, रश्मि (2017). माध्यमिक विद्यालय के किशोर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर मूल्य के प्रभाव का अध्ययन, शोधयतन-ए.आई.एस.ई.सी.टी. यूनिवर्सिटी जर्नल, वाॅ0 4, इश्शू-8, पृ0 770-772

Publication Details

Published in : Volume 2 | Issue 5 | September-October 2019
Date of Publication : 2019-10-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 139-146
Manuscript Number : SHISRRJ192524
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

प्रो0 (डाॅ0) पार्थसारथी पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी, "क्षेत्र के आधार पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की सामाजिक परिपक्वता का अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 2, Issue 5, pp.139-146, September-October.2019
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ192524

Article Preview