माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक मूल्यों के अभिवर्द्धन में पाठ्य सहगामी क्रियाओं की भूमिका

Authors(2) :-मनोज कुमार, डाॅ0 रेखा शुक्ला

माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को निम्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं के द्वारा उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान की जा सकती है- प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय गान के अलावा अन्य प्रार्थनाओं द्वारा विद्यार्थियों के मूल्यों में वृद्धि के साथ-साथ उनके भाईचारा, आदर, निष्ठा एवं सत्य को जागरूक किया जा सकता है। खेलकूद के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व कौशल, एन0सी0सी0 एवं एन0एस0एस0 के माध्यम से भावात्मक एवं नैतिक दायित्व बोध, सामाजिक एकता, आदर भाव, सामाजिक मूल्य के साथ-साथ राष्ट्रीय मूल्य का विकास होता है। मुक्त पुस्तकालय के द्वारा नैतिक एवं तार्किक क्षमता, कम्प्यूटर एवं इण्टरनेट के द्वारा सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर भेजे जाने वाले लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय मूल्यों का विकास, स्काउटिंग एवं गाइडिंग के द्वारा निडरता, धैर्य एवं साहस, भ्रमण आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय धरोहर के बारें में जानकारी, प्रदर्शनी के माध्यम से स्वयं प्रदर्शन एवं अभिव्यक्ति, पेन्टिंग प्रतियोगिता के द्वारा देश के राष्ट्रीय चित्रों की पहचान तथा नृत्य, संगीत एवं ड्रामा के माध्यम से राष्ट्रीय, एवं क्षेत्रीय मूल्यों मंे वृद्धि, सेमिनार/वर्कशाप के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी, जनसंचार के विभिन्न माध्यम जिसमें यू-टूब, फेसबुक, वाॅटशप आदि जैसे संचार माध्यमों के राष्ट्रीय एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास, छात्रसंघ के माध्यम से लोगों में लोकतांत्रिक मूल्य के साथ-साथ राजनैतिक मूल्य एवं सामाजिक मूल्यों का भी विकास, राष्ट्रीय पर्व के द्वारा देशभक्ति, कत्र्तव्यनिष्ठा, त्याग, बलिदान एवं अच्छे नागरिक मूल्यों का विकास, महापुरुषों के जन्मदिन का आयोजन द्वारा महापुरुष के बारें में जानकारी एवं स्वयं में उसे उतारने का प्रयास, विविध मेले द्वार धार्मिक, सामाजिक मूल्यों के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है। निष्कर्षतः पाठ्य सहगामी क्रियाएँ एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक मूल्यों में वृद्धि किया जा सकता है तथा एक सभ्य एवं सुसंस्कृति राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।

Authors and Affiliations

मनोज कुमार
एम.ए., एम.एड्., नेट, शोध-छात्र (शिक्षाशास्त्र) वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
डाॅ0 रेखा शुक्ला
विभागाध्यक्ष (शिक्षा संकाय) हण्डिया पी0जी0 कालेज, हण्डिया, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, भारत

माध्यमिक स्तर, पाठ्य सहगामी क्रियाएँ, लोकतांत्रिक मूल्य

  1. शाहिद, मोहम्मद एवं सिंह, अमरप्रीत (2015). ”प्र्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर फुटबाॅल खिलाड़ियों में उपलब्धि अभिप्रेरणा का अध्ययन“ इन्टरनेशनल जर्नल फाॅर रिसर्च एनालिसिस, आई.एस.एस.एन. 2277-8160, इम्पैक्ट फैक्टरः547, वाॅल्यूम 4, इश्यु 6, पेज नम्बर 294-296।
  2. कौल, संगीता (2016). उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की छात्र-छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धि पर पाठ्य सहगामी क्रियाओं में सहभागिता का प्रभाव, इमर्जिंग रिसर्च जर्नल, वाॅ0 1, इश्शू-2, पृ0 30-33
  3. सिंह, प्रमिला (2017). रीवा विकासखण्ड के हाई स्कूल स्तर पर पाठ्य-सहगामी क्रियाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ मल्टीडिस्पिलनरी रिसर्च एण्ड डेवेलपमेण्ट, वाॅ0 4, इश्शू 2, पृ0 278-281
  4. जादौन एवं पारीक (2017). जयपुर जिले के उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियोंकी पाठ्य सहगामी क्रियाओं व व्यक्तित्व विकास में सह सम्बन्ध का अध्ययन, बियानी गल्र्स बी0एड0 कालेज, जयपुर (राजस्थान)
  5. पाण्डेय एवं सिन्हा (2017). शिक्षा में पाठ्य सहगामी क्रियाएं एवं विभिन्न मूल्य निर्माण में इन क्रियाओं की उपादेयता, नेशनल जर्नल आॅफ मल्टीडिस्पिलनरी रिसर्च एण्ड डेवेलपमेण्ट, वाॅ0 2, इश्शू-2, पृ0 128-129
  6. कुमार, राजेश (2018). माध्यमिक स्तर पर सामान्य एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के पाठ्य सहगामी क्रियाओं में सहभागिता का तुलनात्मक अध्ययन, इण्टरनेशनल रिसर्च जर्नल, चेतना, वाॅ0 1, इयर-3, पृ0 210-217
  7. राय, शैलजा (2018). शिक्षा में पाठ्य सहगामी क्रियाएं एवं विभिन्न मूल्य निर्माणः एक विश्लेषणात्मक अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एण्डवांस एजुकेशन रिसर्च, वाॅ0 3, इश्शू-2, पृ0 269-270

Publication Details

Published in : Volume 2 | Issue 6 | November-December 2019
Date of Publication : 2019-11-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 138-143
Manuscript Number : SHISRRJ192667
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

मनोज कुमार, डाॅ0 रेखा शुक्ला, "माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक मूल्यों के अभिवर्द्धन में पाठ्य सहगामी क्रियाओं की भूमिका", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 2, Issue 6, pp.138-143, November-December.2019
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ192667

Article Preview