माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के जीवन सन्तुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन

Authors(2) :-देवेन्द्र कुमार यादव, डाॅ0 श्रद्धा सिंह

प्रस्तुत लेख माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के जीवन सन्तुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन करना है। अध्ययन आजमगढ़ जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्तर के 50 विद्यालयों (25 सरकारी एवं 25 गैर सरकारी) विद्यालयों के प्रधानाचार्य से अनुमति प्राप्त कर विद्यालय में शिक्षकों पर डाॅ0 प्रमोद कुमार एवं डाॅ0 जयश्री ध्यानी द्वारा निर्मित ‘‘जीवन सन्तुष्टि मापनी’’ दिया गया। आँकड़ों के विश्लेषण के लिये मध्यमान, मानक विचलन, मानक त्रुटि एवं टी-अनुपात सांख्यिकी विधियों का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया कि- सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षकों में मानसिक, नौकरी, सामाजिक, वैवाहिक, पारिवारिक एवं सम्पूर्ण जीवन संतुष्टि गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की अपेक्षा उच्च पाया गया। सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की जीवन संतुष्टि गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की अपेक्षा उच्च पाया गया। एट अल कौर (2008) ने निष्कर्ष रूप में पाया कि सरकारी महावि़द्यालय शिक्षक अधिक सन्तुष्ट थे और भी स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षक सरकारी शिक्षकों की अपेक्षा ज्यादा कुंठाग्रस्त थे। श्री देवी (2011) ने नष्कर्ष रूप में पाया कि भेद की दृष्टि से और लम्बे समय से कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्य सन्तुष्टि में सार्थक अन्तर नहीं था। सहायता प्राप्त संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों की अपेक्षा सरकारी संस्थानों मंे कार्यरत शिक्षक अपने व्यवसाय से अधिक सन्तुष्ट थे।

Authors and Affiliations

देवेन्द्र कुमार यादव
शोधार्थी (शिक्षाशास्त्र), टी0डी0पी0जी0 कालेज, जौनपुर, सम्बद्ध- वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, (उ0प्र0), भारत
डाॅ0 श्रद्धा सिंह
एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षक-शिक्षा विभाग टी0डी0पी0जी0 कालेज, जौनपुर (उ0प्र0), भारत

माध्यमिक स्तर, सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षक, शैक्षिक, मानसिक, नौकरी, सामाजिक, वैवाहिक, पारिवारिक, जीवन संतुष्टि, अन्तर।

  1. रामाकृष्णनैयाह, डी0 (1989), जाॅब सटिस्फैक्सन आॅफ कालेज टीचर्स, पी-एच.डी. शिक्षाशास्त्र, श्री वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय।
  2. रामनवास (2015)ः लाइफ सैटिसफैक्शन एमंगसरल एण्ड अवरन टीचर्स आॅफ पंजाब इन रिलेशन टू देयर टीचिंग एट्टीच्यूड, इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ इनोवेटिव एण्ड अप्लायड रिसर्च (2015) वाल्यूम 3 इसू 8-34-अ.
  3. राज, तिलक एवं ललिता (2013). जाॅब सेटिसफेक्शन एमंग टीचर्स आॅफ प्राइवेट एण्ड गर्वनमेन्ट स्कूल: ए कम्प्रेटिव एनालिस, इन्ट्रा ओनल जर्नस आॅफ सोशल साइंस एण्ड इण्टरडिसपिलिनरी रिसर्च, वाॅल्यूम-2(9), पृ0 151-158।
  4. राजू, टी.जे.एम.एस. (2011). पर्सनालिटी एडजेस्टमेन्ट एण्ड जाॅब सेटिसफेक्शन एमंग द लेक्चरर्स वर्किंग इन जूनियर काॅलेज, रिसर्च पेपर, आई-मैनेजर्स जनरल आॅफ एजूकेशनल साइकोलाॅजी, वाॅल्यूम-5, नं0 2, पृ0 45-49।
  5. शेरगिल, सबरजीत सिंह एवं लाल, रोशन (2010), ए कम्प्रेटिव स्टडी आॅफ जाॅब सेटिसफेक्शन एण्ड एटीट्यूड टूवर्ड एजूकेशन एमंग मेल एण्ड फीमेल टीचर्स आॅफ डिग्री कालेज, इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ मार्केटिंग, फाइनेन्स सर्विसेज एण्ड मैनेजमेन्ट रिसर्च, वाॅल्यूम-1, नं0 1, पृ0 57-64।
  6. शर्मा, ब्रह्मदत्त (2017). प्रारम्भिक शिक्षा के भावी शिक्षकों की अध्यापन व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति, वचनबद्धता तथा जीवन सन्तुष्टि का अध्ययन, इण्टरनेशनल रिसर्च जर्नल आॅफ काॅर्मस, आर्ट्स एण्ड साइंस, वाॅ0 8, इश्शू-12, पृ0 271-287

Publication Details

Published in : Volume 3 | Issue 1 | January-February 2020
Date of Publication : 2020-01-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 302-312
Manuscript Number : SHISRRJ2033125
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

देवेन्द्र कुमार यादव, डाॅ0 श्रद्धा सिंह , "माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के जीवन सन्तुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 3, Issue 1, pp.302-312, January-February.2020
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ2033125

Article Preview