महाविद्यालयीय विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना का अध्ययन

Authors(2) :-राजीव सिंह, डाॅ0 प्रेम चन्द यादव

सारांश- समस्या कथन- ‘‘आजमगढ़ मण्डल के महाविद्यालयीय विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना का अध्ययन’’ करना है। अध्ययन के उद्देश्य में कला, विज्ञान एवं व्यवसायिक वर्ग के आधार पर छात्र एवं छात्राओं की सामाजिक चेतना का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन हेतु सर्वेक्षण विधि का चयन किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में जनसंख्या के रूप में आजमगढ़ मण्डल के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् कला वर्ग, विज्ञान वर्ग एवं व्यवसायिक वर्ग के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में उद्देश्यानुसार आजमगढ़ मण्डल के 3 महाविद्यालयों का चयन किया जिनमंे स्ववित्तपोषित, वित्तपोषित एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालयों से है। प्रस्तुत अध्ययन में उद्देश्यानुसार आजमगढ़ मण्डल के 3 महाविद्यालयों का चयन किया जिनमंे स्ववित्तपोषित, वित्तपोषित एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालयों का चयन कर उसमें अध्ययनरत् 600 विद्यार्थियों (200 कला वर्ग, 200 विज्ञान वर्ग एवं 200 व्यवसायिक वर्ग) का चयन यादृच्छिक विधि से किया गया है। प्रस्तुत प्रश्नावली का निर्माण अध्ययनकर्ता द्वारा स्वयं किया गया है। इसमें उत्तम करणीय विकल्प के साथ अन्य तीन विकल्पों (कुल चार विकल्प) के माध्यम से सामाजिक चेतना का मापन करने का प्रयास किया है। अध्ययन में प्रदत्तों के विश्लेषण हेतु मध्यमान, मानक विचलन, मानक त्रुटि एवं टी-अनुपात सांख्यिकी विधियों का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया कि- ऽ महाविद्यालयों में अध्ययनरत् कला वर्ग के छात्र एवं छात्राओं में सामाजिक चेतना में सार्थक अन्तर है अर्थात् छात्राओं में सामाजिक चेतना के प्रति अभिवृत्ति छात्रों से उच्च है। ऽ महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विज्ञान वर्ग के छात्र एवं छात्राओं में सामाजिक चेतना में सार्थक अन्तर है अर्थात् छात्रों में सामाजिक चेतना के प्रति अभिवृत्ति छात्राओं से उच्च है। महाविद्यालयों में अध्ययनरत् व्यवसायिक शिक्षा वर्ग के छात्र एवं छात्राओं में सामाजिक चेतना में कोई सार्थक अन्तर नहीं है अर्थात् अर्थात् छात्राओं में सामाजिक चेतना के प्रति अभिवृत्ति छात्रों के समान है।

Authors and Affiliations

राजीव सिंह
शोधकत्र्ता, एम0ए0, एम0एड्0, नेट, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश,भारत।
डाॅ0 प्रेम चन्द यादव
शोध निर्देशक, एसोसिएट प्रोफेसर, बी0एड्0 विभाग, श्री गाँधी पी0जी0 कालेज, मालटारी, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश,भारत।

उच्च शिक्षा, छात्र एवं छात्राएँ, सामाजिक चेतना, तुलना, टी-अनुपात।

  1. आलम, मो0 महमूद (2016). सोशल एडजेस्टमेन्ट एण्ड सोशल मैच्युरिटी एस प्रेडिकेटर्स आॅफ ऐकेडमी एचिवमेन्ट एमंग एडोलसेन्ट्स, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ इन्फार्मेटिव एण्ड फ्चूरिस्टिक रिसर्च, वाल्यूम-3, इश्शू-12, पृ0 4495-4507
  2. अस्थाना, अंजू (1991). ए स्टडी आॅफ सोशल मेच्योरिटी एमांग स्कूलिंग चिल्ड्रेन इन द सिटी आॅफ लखनऊ, पी-एच.डी. शिक्षाशास्त्र, लखनऊ विश्वविद्यालय।
  3. कुमार, दिनेश एवं रीतू (2013). सोशल मैच्युरिटी आॅफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल स्टूडेन्ट्स इन रिलेशन टू देयर पर्सनालिटी, एशियन जर्नल आॅफ मल्टीडिमेशनल रिसर्च, वाल्यूम-2, इश्शू-8, पृ0 14-25,
  4. कुन्दू, मौमिता एवं अन्य (2015). एडजेस्टमेन्ट आॅफ अण्डरग्रेजुएट स्टूडेन्ट्स इन रिलेशन टू देयर सोशल इंटेलीजेन्स, अमेरिकन जर्नल आॅफ एजूकेशनल रिसर्च, वाल्यूम-3, नं0 11, पृ0 1398-1401
  5. किन्स गिलमैन्स (2007). नैतिक और सामाजिक चेतना के विभिन्न पक्षों का मेटा एनालिसिस, अतिरिक्तांक, प्रतियोगिता दर्पण-(2011) हिन्दी मासिक राष्ट्रीय पत्रिका उपकार प्रकाशन, आगरा पृ0सं0 101
  6. चन्नावार एवं खान, तरन्नूम (2018). उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सामान्य वर्ग और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की समाजिक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन, आयुषी इण्टरनेशनल इण्टरडिस्पिलनरी रिसर्च जर्नल, वाॅ0 5, इश्शू-4, पृ0 381-383

Publication Details

Published in : Volume 3 | Issue 6 | November-December 2020
Date of Publication : 2020-12-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 170-175
Manuscript Number : SHISRRJ203644
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

राजीव सिंह, डाॅ0 प्रेम चन्द यादव, "महाविद्यालयीय विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना का अध्ययन ", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 3, Issue 6, pp.170-175, November-December.2020
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ203644

Article Preview