पारिवारिक वातावरण के सन्दर्भ में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन

Authors(2) :-डाॅ0 प्रेमचन्द्र यादव, विनय प्रकाश यादव

प्रस्तुत अध्ययन का शीर्षक ‘‘पारिवारिक वातावरण के सन्दर्भ में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन’’ है। उद्देश्य के रूप में लिंग के आधार पर प्रभाव को जानने का प्रयास किया गया है। प्रस्तुत शैक्षिक शोध में वर्णनात्मक अनुसंधान के अन्तर्गत सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया गया है। जौनपुर जनपद में स्थित यू0पी0 बोर्ड से सम्बद्ध माध्यमिक विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत अध्ययन के परिणामों के सामान्यीकरण हेतु जनसंख्या माना गया है। जौनपुर जनपद में स्थित यू0पी0 बोर्ड से सम्बद्ध माध्यमिक स्तर के दो विद्यालयों का आकस्मिक न्यादर्शन विधि द्वारा चयन किया गया है। पुनः प्रत्येक विद्यालय से 25-25 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें इस प्रकार कुल 50 छात्र एवं 50 छात्राओं का चयन यादृच्छिक न्यादर्श विधि से किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के पारिवारिक वातावरण को मापने के लिए डाॅ0 बीना शाह (प्रोफेसर एवं हेड), इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांसड् स्टडीज इन एजूकेशन, एम.जे.पी. रूलेहखण्ड यूनिवर्सिटी, बरेली द्वारा निर्मित ‘फैमिली क्लाइमेट स्केल’ तथा शैक्षिक उपलब्धि के रूप में विद्यार्थियों के कक्षा-10 की परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में आँकड़ों के विश्लेषण एवं उनकी व्याख्या हेतु टी-अनुपात एवं एनोवा (प्रसरण) सांख्यिकी विधियों का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया कि लिंग के आधार पर पारिवारिक वातावरण का प्रभाव सम्पूर्ण विद्यार्थियों, छात्रों एवं छात्राओं पर सार्थक रूप से पड़ता है।

Authors and Affiliations

डाॅ0 प्रेमचन्द्र यादव
एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षक-प्रशिक्षण विभाग, गाँधी स्मारक पी0जी0 कालेज, मालटारी, आजमगढ़ (उ0प्र0), भारत।
विनय प्रकाश यादव
एम0एड्0, नेट (शिक्षाशास्त्र), शोध-छात्र (शिक्षाशास्त्र) शोध-केन्द्र, गाँधी स्मारक पी0जी0 कालेज, मालटारी, आजमगढ़ (उ0प्र0), वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल वि0वि0, जौनपुर (उ0प्र0), भारत।

पारिवारिक वातावरण, माध्यमिक स्तर, छात्र-छात्राएँ, शैक्षिक उपलब्धि।

  1. एगुनसोना, ए.ओ.ई. (2014). इन्फ्लुऐन्स होम इन्वायर्मेन्ट आॅफ ऐकेडमिक एचिवमेन्ट परफार्मेन्स आॅफ सेकेण्डरी स्कूल स्टूडेन्ट्स इन एग्रीकल्चर साइंस इन अदमवा स्टेट नाइजीरिया, आई.ओ.एस.आर. जर्नल आॅफ रिसर्च एण्ड मेथेड इन एजुकेशन, वाल्यूम-14, इश्शू-4, वर्जन-प्प्, पृ0 46-53, ूूूण्पवेतरवनतदंसेण्वतह
  2. एनगुर, बेगुम (2017). पैरेन्ट्स विथ् साइकोसिस: इम्पैक्ट आॅफ पैरेन्टिंग एण्ड पैरेन्ट-चाइल्ड रिलेशनशिप. जर्नल आॅफ चाइल्ड एण्ड एडोल्वसेन्ट बिहैवियर. वाल्यूम-5, इश्शू 1, पृ0 1-4
  3. एस0जे0 थीमन, के0डी0 मान्येकी तथ एम0 थान्गेनी: ‘‘साउथ अफ्रीका के ग्रामीण छात्रों के स्वास्थ्य (पोषण). एवं शैक्षिक निष्पत्ति (गणित तथा अंग्रेजी) के मध्य सम्बन्ध का अध्ययन,’’ इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एजूकेशनल डेवलपमेंट, वाल्यूम-23, नं0 6, पृ0 637-643।
  4. कमुती, मुसीली, जेरोमे (2015). इन्फ्लुऐन्स आॅफ होम इन्वायर्मेन्ट आॅन ऐकेडमी परफार्मेन्स आॅफ स्टूडेन्ट्स इन पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल्स इन केटुई वेस्ट सब कन्ट्र्री केटुई कन्ट्र्री केन्या, साउथ इस्र्टन केन्या यूनिवर्सिटी।
  5. कुमार, राजेश एवं लाल, रोशन (2014). स्टडी आॅफ ऐकेडमी एचीवमेन्ट इन रिलेशन टू फैमिली इन्वायर्मेन्ट एमंग एडाल्वसेन्स, द इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ इडिण्यन साइकोलाॅजी, वाल्यूम-2, इश्शू-1, ूूूण्परपचण्पद
  6. गुप्ता, एस0 पी0 (2009). आधुनिक मापन एवं मूल्यांकन, इलाहाबाद: शारदा पुस्तक भवन।
  7. गुप्ता, सुबोध एवं बाला, ज्ञान (2008). ‘‘कैरियर एण्ड फैमिली वैल्यूज आॅफ ग्रेजुएट गल्र्स: ए स्टडी’’, द जनरल आॅफ एजुकेशन, अंक 4(2). पृ0 39-41
  8. दौलता, रानी (2008). इम्पैक्ट आॅफ होम इन्वायर्मेन्ट आॅन द स्कूलिस्टिक एचिवमेन्ट आॅफ चिल्ड्रेन, जे. हुम. इकोल., 23(1). पृ0 75-77
  9. युनुस, शफा ए. एवं बाबा, सैमुएल, लराबा (2014). इफेक्ट आॅफ फैमिली इन्वायर्मेन्ट आॅफ स्टूडेन्ट्स ऐकेडमी परफार्मेन्स एण्ड एडजेस्टमेन्ट प्राॅब्लम इन स्कूल, जर्नल आॅफ एजुकेशन एण्ड पै्रक्टिस, वाल्यूम-5, इश्शू-19, पृ0 96-101, ूूूण्पपेजमण्वतह
  10. सीमा एवं सिम्पलजीत (2017). रिलेशनशिप आॅफ पैरेन्टल बर्नआउट विथ् पैरेन्टल स्ट्रेस एण्ड पर्सनालिटी एमंग पैरेन्ट्स आॅफ नियोनेट्स विथ् हाइपरबिलरूबिनिमिया. द इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ इण्डियन साइकोलाॅजी. वाल्यूम-4, इश्शू-2, नृ0 92, पृ0 102-111

Publication Details

Published in : Volume 4 | Issue 1 | January-February 2021
Date of Publication : 2021-01-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 46-54
Manuscript Number : SHISRRJ21416
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डाॅ0 प्रेमचन्द्र यादव, विनय प्रकाश यादव, "पारिवारिक वातावरण के सन्दर्भ में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 4, Issue 1, pp.46-54, January-February.2021
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ21416

Article Preview