गर्भवती महिलाओं के रक्ताल्पता में सुधार हेतु समुदाय आधारित पोषण एवं परामर्श का अध्ययन

Authors(2) :-डॉ0शिखा खरे, पूजा तिवारी

रक्ताल्पता विकासशील देशों में गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करने वाली सबसे आम पोषण संबंधी विकारों में से एक है। गर्भावस्था के दौरान रक्ताल्पता आमतौर पर गर्भावस्था के खराब परिणाम से जुड़ा होता है और इसके परिणामस्वरूप जटिलताएं हो सकती हैं जो मां और भ्रूण दोनों के जीवन को खतरे में डाल सकती हैं।इसके कारण गर्भवती महिलाओं में अनेकों बीमारियाँ उत्पन्न हो जाती हैं जिसका गहरा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है तथा कभी -कभी उनसे उत्पन्न बच्चे में भी इसके दुष्परिणाम दिखाई पड़ते हैं। हालाँकि हमारी सरकारों ने महिलाओं में रक्ताल्पता जैसी समस्या से निजात पाने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं को प्रारंभ किया है तथा इसके सकारात्मक परिणाम भी हमें प्राप्त हो रहे हैं फिर भी इस क्षेत्र में सरकारी तंत्र के साथ - साथ आम जनमानस व समुदाय को भी विशेष प्रयास करने होंगें तभी हम इस समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं और महिलाओं को एक स्वस्थ जीवन प्रदान कर सकते हैं।इस शोध में शोधकत्र्री द्वारा भी गर्भवती महिलाओं के रक्ताल्पता में सुधार हेतु समुदाय आधारित पोषण एवं परामर्श पर शोध किया है और प्राप्त विचारों को प्रस्तुत किया है।

Authors and Affiliations

डॉ0शिखा खरे
सहायक आचार्य, गृह विज्ञान विभाग, नेहरु ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालयः, कोटवा, जमुनीपुर - दुबावल, प्रयागराज, उ0प्र0
पूजा तिवारी
गृह विज्ञान विभाग, नेहरु ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालयः, कोटवा, जमुनीपुर - दुबावल, प्रयागराज, उ0प्र0

रक्ताल्पता, पोषण, समुदाय, परामर्श, गर्भवती, महिला, सरकार।

  1. अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस ) ( 2017 ) आईआईपीएस राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015 (एनएफएचएस-4)। (जनवरी 2019 को एक्सेस किया गया)। गूगल ज्ञानी
  2. मेनन , केसी , फग्र्यूसन , ईएल , थॉमसन , सीडी एट अल । ( 2014 ) सक्रिय आयरन अनुपूरण के क्षेत्र से गर्भवती भारतीय महिलाओं की आयरन स्थिति । पोषण 30,291-296-क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर पबमेड
  3. कौर , के ( 2014 ) भारत में महिलाओं के बीच “एनीमिया एक मूक हत्यारा“ः वर्तमान परिदृश्य । यूरो जे जूल रेस 3,32-36-गूगल ज्ञानी
  4. मेहता , आर , प्लैट , एसी , सन , एक्स एट अल । ( 2017 ) शहरी भारतीय महिलाओं में एनीमिया को कम करने के लिए आयरन-सप्लीमेंट बार की प्रभावकारिताः एक क्लस्टर-यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण । एम जे क्लिन न्यूट्र 105,746-757 । क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर पबमेड
  5. स्टुअर्ट-मैकडैम , पी ( 2006 ) इंटीग्रेटिव एंथ्रोपोलॉजीः आयरन की कमी वाले एनीमिया पर ध्यान । आर्कियोल पेपर्स एम एंथ्रोपोल एसोसिएट 16,129-137 । क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर
  6. रावत , के , रावत , एन , माथुर , एन एट अल । ( 2016 ) पश्चिमी राजस्थान में दूसरी और तीसरी तिमाही की गर्भावस्था में एनीमिया की व्यापकता और पैटर्न । इंट जे रेस मेड साइंस 4,797-799 । क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर
  7. गुप्ता , एन , दिवेदी , एस , सिंह , एन एट अल । ( 2015 ) क्या हम गर्भावस्था में एनीमिया को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं - तृतीयक देखभाल केंद्र में एक संभावित अध्ययन । इंट जे रिप्रोड गर्भनिरोधक ऑब्स्टेट गाइनकोल 4,995-999। क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर
  8. डायमंड-स्मिथ , एनजी , गुप्ता , एम , कौर , एम एट अल । ( 2016 ) चंडीगढ़ शहर, उत्तर भारत की गरीब, शहरी गर्भवती महिलाओं में लगातार एनीमिया के निर्धारकः एक मिश्रित विधि दृष्टिकोण । फूड न्यूट्र बुल 37,132-143-क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर पबमेड
  9. राय , आरके , फ़ॉज़ी , डब्ल्यूडब्ल्यू , बारिक , ए एट अल । ( 2018 ) भारत में महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया का बोझः आयरन और फोलिक एसिड के हस्तक्षेप का प्रदर्शन कैसा रहा है? डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया जे सार्वजनिक स्वास्थ्य 7,18-23 । क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर पबमेड
  10. क्वोन , एचजे , रामासामी , आर एंड मॉर्गन , ए ( 2014 ) “कितनी बार? कितना? कहां से?“ ग्रामीण तमिलनाडु, दक्षिण भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आयरन अनुपूरण कार्यक्रम के लिए माताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास । एशिया पीएसी जे पब्लिक हेल्थ 26,378-389क्रॉसरेफ गूगल स्कॉलर

Publication Details

Published in : Volume 6 | Issue 5 | September-October 2023
Date of Publication : 2023-09-11
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 01-05
Manuscript Number : SHISRRJ23651
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डॉ0शिखा खरे, पूजा तिवारी, "गर्भवती महिलाओं के रक्ताल्पता में सुधार हेतु समुदाय आधारित पोषण एवं परामर्श का अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 6, Issue 5, pp.01-05, September-October.2023
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ23651

Article Preview