विश्वविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि का सहसंबंधात्मक अध्ययन

Authors(2) :-डाॅ0 अवधेश कुमार, प्रिंस कुमारी

प्रस्तुत समस्या कथन में विश्वविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि का सहसंबंधात्मक अध्ययन किया गया है। अध्ययन के उद्देश्य में कला एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं के के समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि का सहसंबंधात्मक अध्ययन किया गया है। समस्या की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अध्ययनकत्र्री ने वर्णनात्मक शोध की सहसम्बन्धात्मक विधि का प्रयोग किया है। अध्ययन में प्रयागराज जनपद में स्थित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को जनसंख्या माना गया है। अध्ययन हेतु उद्देश्यपूर्वक ढंग से विश्वविद्यालयों का चयन जिसमें प्रयागराज जनपद के एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय (इलाहाबाद विश्वविद्यालय), प्रयागराज, प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह (रज्जु भैया) विश्वविद्यालय एवं नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय) का चयन किया गया है। अध्ययनकत्र्री द्वारा उपरोक्त तीनों विश्वविद्यालयों से 100 कला वर्ग एवं 100 विज्ञान के विद्यार्थियों को यादृच्छिक न्यादर्श विधि द्वारा चयन किया गया है। इस तरह कुल 600 विद्यार्थियों (300 कला वर्ग एवं 300 विज्ञान) वर्ग के विद्याार्थियों को सम्मिलित किया गया है। न्यादर्श में चयनित विद्यार्थियों की समस्या समाधान योग्यता के मापन के लिए एल0एन0दूबे द्वारा निर्मित ‘समस्या समाधन परीक्षण’ एवं संवेगात्मक बुद्धि के मापने हेतु डाॅ0 एस0के0 मंगल एवं श्रीमती शुभ्रा मंगल द्वारा निर्मित ‘इमोशनल इंटेलिजेन्स इन्वेन्टरी’ (ई.आई.आई.-एम.एम.) का प्रयोग किया गया है। प्रदत्तों के संकलन व मूल्यांकन के पश्चात् अगला पद उपयुक्त सांख्यिकीय विधियों का प्रयोग करके प्रदत्तों का विश्लेषण करना होता है। इस अध्ययन में सम्बन्धों का अध्ययन करने के सहसम्बन्ध आघूर्ण गुणांक विधि का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया कि- कला वर्ग के छात्रों के समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि के मध्य सम्बन्ध नहीं है जबकि कला वर्ग की छात्राओं तथा विज्ञान वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि के मध्य धनात्मक सहसंबंध है।

Authors and Affiliations

डाॅ0 अवधेश कुमार
असिस्टेण्ट प्रोफेसर, शिक्षक-शिक्षा विभाग, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), प्रयागराज,उत्तर प्रदेश।
प्रिंस कुमारी
शोधछात्रा (शिक्षाशास्त्र), शिक्षा संकाय, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

विश्वविद्यालय, छात्र-छात्राएँ, कला-विज्ञान वर्ग, समस्या समाधान योग्यता, सांवेगिक बुद्धि, सहसंबंध गुणांक।

  1. एरोक्या, मरयचेलवी, राजन संगीता (2013). द रिलेशनशिप बिटवीन इमोश्नल इन्टेलिजेन्स एण्ड द एकेडमिक परफारमेन्स अमगं फाइनल इयर अण्डर ग्रेजुएट्स, यूनिर्वसल जर्नल आॅफ साइकोलोजी, 1 (2). (41-45)।
  2. कौट्स, दीपा सिकन्द (2016). इमोशनल इंटेलिजेन्स एण्ड ऐकेडमिक स्ट्रेस एमंग काॅलेज स्टूडेन्ट्स, एजूकेशनल क्यूएस्ट-एन इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ एजूकेशन एण्ड एप्लाइड सोशल सांइसेस, 7)3), पृ0 149-157
  3. कुमार, प्रवीण एवं शर्मा, दिनेश (2017). शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में संवेगात्मक बुद्धि की भूमिका: एक अध्ययन, शृंखला एक शोधपरक वैचारिक पत्रिका, वाॅल्यूम-5, इश्शू-4, पृ0 172-175
  4. पैरी, मंजूर अहमद (2020). द स्टडी आॅफ डिफरेन्स इन इमोशनल इंटेलीजेन्स आॅफ अण्डर-ग्रेजुएट स्टूडेन्ट्स इन रिलेशन टू आटर््स एण्ड सांइस स्ट्रीम, इण्टनेशनल जर्नल आॅफ एडवांस, सांइस्टिफिक रिसर्च, वाॅ0 2, इश्शू-1, पृ0 59-64
  5. राव, एन. पापा (2013) उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों जन्मक्रम का उनके संवेगात्मक बुद्धि एवं समस्या समाधान योग्यता पर प्रभाव का अध्ययन, शोध प्रबन्ध, पी-एच.डी., पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़)
  6. सिंह, यशपाल एवं शर्मा, योगेन्द्र कुमार (2020). उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों की संवेगात्मक बुद्धि एवं बहु बुद्धि का अध्ययन, जर्नल आॅफ इर्मिजिंग टेक्नोलाॅजिस एण्ड इनोवेटिव रिसर्च, वाॅ0 10, इश्शू-4, पृ0 1840-1850
  7. Shahba, Samaneh and Allahvirdiyani, Khalil (2013). Comparative Study of Problem-solving and Emotional Intelligence on Decreasing of Third Grade Girl Students' Aggression of the Rajaee Guidance School of Tehran, Procedia - Social and Behavioral Sciences 84, pp. 778 – 780
  8. Lincy Pushpa and dr. K.A. Sheeba (2022). A study on Problem-Solving Ability among Higher Secondary Students, Research and Reflections on Education ISSN 0974 - 648 X(P) Vol. 20 No. 4 Oct-Dec 2022

Publication Details

Published in : Volume 6 | Issue 6 | November-December 2023
Date of Publication : 2023-11-20
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 101-109
Manuscript Number : SHISRRJ236616
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डाॅ0 अवधेश कुमार, प्रिंस कुमारी, "विश्वविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों के समस्या समाधान योग्यता एवं सांवेगिक बुद्धि का सहसंबंधात्मक अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 6, Issue 6, pp.101-109, November-December.2023
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ236616

Article Preview