कामकाजी महिलाओं में पोषण की आवश्यकता का एक अध्ययन

Authors(2) :-दीपशिखा सिंह, दीपशिखा सिंह

महिलाएं कई कुशल नौकरियों में भाग भी ले रहीं हैं। आधुनिक विज्ञान तथा तकनीकी के क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता सुधारात्मक जीवन की गुणवत्ता को सुधार करने का प्रयास भी कर रही है। महिलायें नौकरी नही छोड़ना चाहती क्योंकि वे उनकी आर्थिक जरूरत ही नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक जरूरत भी है। इस कारण शारीरिक तथा मानसिक तनाव का सामना करना पडता है। काम काजी महिलायें घर तथा दफ्तर में संतुलन स्थापित नही कर पाती है। घर तथा दफ्तर सभालने के चक्कर में अधिकांश कामकाजी महिलायें अपनी सेहत को नजर अन्दाज करती हैं, इस लापरवाही की वजह से वो गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाती है। सुबह काम पर जाने की जल्दबाजी में नाश्ता भी ठीक से नही कर पाती हैं, वर्क प्रेशर की वजह से लंच जल्दबाजी में खत्म करना, आदि का असर देर-सबेर उनकी सेहत पर दिखने लगता है। वे ज्यादातर लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। इन बीमारियों से निजात पाने के लिए पोषक तत्वों जैसे- उत्तम आहार, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन एवं मिनरल्स आदि का सेवन आवश्यक है जिससे वे पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ अपने कार्यों को भली-भाँति सेवा करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सके।

Authors and Affiliations

दीपशिखा सिंह
शोधछात्रा (गृह विज्ञान) नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय) प्रयागराज
दीपशिखा सिंह
विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय), प्रयागराज।

कामकाजी, महिला, पोषक तत्व, आवश्यकता, महत्व।

  1. एपीएचआरसी (2002). हेल्थ एण्ड लिवलीहुड नीड्स आफ रेजीडेंस आफ इनफारमल सैटेलमेंट्स इन नैरोबी सिटी, ओकेजनल स्टडी रिपोर्ट नं0-1, नैराबी, केन्या।
  2. मोटं गोमेरी और एलीमेलेक (2007), वाटर एण्ड सैनीटेशन इन डेवलपिंग कन्ट्रीजः इनक्लूडींग हेल्थ इन द इक्वेशन, इनवरान साइंस टेक्नो0 2007, 41 (1)ः 17-24.
  3. कँवर, नीलिमा एवं मौर्या, निशा (2020) ने घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं में पोषक तत्वों का स्वास्थ्य से संबन्धित अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आफ होम साइंस, 6(2), पृ0 249-250
  4. नागर, आशा (2021). भारत में कामकाजी महिलाओं की समस्याएं एवं समाधान: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन, इनोवेटिव द रिसर्च कन्सेप्ट, वा0 6, इश्शू-6, पृ0 एच1-एच6
  5. कुमारी, रेणु (2020). कामकाजी एवं घरेलू महिलाओं में पोषण, स्वास्थ्य एवं योग क्रियाओं की कमी से पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव, इण्टरनेशनल जर्नल आफ क्रिएटिव रिसर्च थाट, वा0 8, इश्शू-3, पृ0 3248-3251
  6. वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन, 1997, हेल्थ एण्ड इनवायरमेंट इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट-फाइव इयर्स दी अर्थ समिट-जिनेवा, वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन।
  7. सिंह, सीमा एवं सांगवान, सविता (2023). आगरा शहर की कामकाजी और गैर-कामकाजी गर्भवती महिलाओं के पोषण संबंधी ज्ञान और स्वास्थ्य की स्थिति के बीच संबंध, इण्टरनेशनल जर्नल आफ एडवांस रिसर्च इन साइंस, कम्यूनिकेशन इण्टर टेक्नोलाजी, वा0 3, इश्शू-3, पृ0 29-34

Publication Details

Published in : Volume 7 | Issue 3 | May-June 2024
Date of Publication : 2024-05-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 99-103
Manuscript Number : SHISRRJ2472133
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

दीपशिखा सिंह, दीपशिखा सिंह, "कामकाजी महिलाओं में पोषण की आवश्यकता का एक अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 7, Issue 3, pp.99-103, May-June.2024
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ2472133

Article Preview