आधुनिक बिहार के आर्थिक विकास में डाॅ0 अनुग्रह नारायण सिंह का योगदान

Authors(1) :-डाॅ0 अजीत सिंह

1912 में बिहार प्रांत के गठन के साथ ही बिहार की अपनी स्वतंत्र पहचान बनी, क्योंकि इसके पूर्व यह बंगाल प्रांत का ही एक भाग था। 1936 में उड़ीसा भी बिहार से अलग हो गया, लेकिन अभी भी भारत पर ब्रिटिश शासन कायम था। इस क्रम में उत्तरदायी शासन की स्थापना हेतु 1937 में जब प्रांतीय चुनाव हुए तो बिहार में श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में पहली कांग्रेसी सरकार बनी। बिहार के इस प्रथम मंत्रिमंडल में अनुग्रह नारायण सिंह वित्त तथा स्थानीय शासन के मंत्री बनाये गए। बिहार के वित्तमंत्री की हैसियत से उन्होंने जुलाई 1937 से अक्तूबर 1939 और पुनः 1946 से 1957 तक कार्य किया। वित्त विभाग किसी भी प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ होती है और तत्त्कालीन परिस्थितियों में उनका यह उत्तरदायित्त्व अत्यन्त चुनौतिपूर्ण था। अनुग्रह बाबू ने अपने दायित्त्वों का पूरी निष्ठा और बुद्धिमता से निर्वाह किया। बिहार के निर्माण के उस प्रारम्भिक दौर में स्वाभाविक रूप से उनके सामने गंभीर चुनौतियाँ थीं, जिनको लगातार बाढ़ और सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने और भी गंभीर बना दिया था, लेकिन अनुग्रह बाबू अनुभव के धनी होने के साथ-साथ परिश्रमी और समस्याओं से जुझने वाले नेता थे। प्रशासकीय निर्णय लेने में उन्हें व्यापक जन-सम्पर्क तथा किसानों की समस्याओं की वास्तविक जानकारी का अपेक्षित लाभ भी मिला। फलस्वरूप श्रमिकों के हितों की रक्षा तथा किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता दी और राज्यहित में अपने विरोधियों को भी अपने साथ रखने से गुरेज नहीं किया। गरीबी मिटाने के लिए उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक उत्पादन करने की सलाह दी और बढ़ती जनसंख्या को गरीबी का एक प्रमुख कारण बताया। बचत के महत्त्व को स्वीकार करते हुए अनुग्रह बाबू ने कहा कि जनता की छोटी-छोटी बचतों से राष्ट्र-निर्माण के कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं। अतः उन्होंने धन-बचत को आंदोलन के रूप में चलाने की बात लोगों को बताई।

Authors and Affiliations

डाॅ0 अजीत सिंह
इतिहास विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना, भारत।

द्वैध शासन, औपनिवेशिक शासन, प्रांतीय स्वायत्तता, समाजवाद, साम्राज्यवाद, स्थायी बंदोबस्त, बकाश्त भूमि, बजट-प्राक्कलन, आंदोलन, सत्याग्रह

  1. झा, जे0सी0, बिहार विभूति डाॅ0 अनुग्रह नारायण सिंह: एक जीवनी, बिहार हिन्दी ग्रंथ अकादमी, पटना, 1988, पृ0 50
  2. प्रसाद, राजेन्द्र, आत्मकथा, नेशनल बुक ट्रस्ट, दिल्ली, 2009, पृ0 658-659
  3. द इंडियन नेशन, पटना, 9 जुलाई
  4. वही, 9 जुलाई 1937
  5. बिहार सरकार, नियुक्ति विभाग, फाईल संख्या ई0सी0- 8/1937, बिहार राज्य अभिलेखागार, पटना।
  6. उमाशंकर, बाबू साहब की देन, पटना, 1956, पृ0 98
  7. सिंह, अनुग्रह नारायण, मेरे संस्मरण, बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय, पटना, 2012, पृ0 237
  8. बिहार लेजिस्लेटिव एसेम्बली डिबेट्स, 23 अगस्त 1937, पृ0 73-74
  9. वही, पृ0 75
  10. बिहार लेजिस्लेटिव एसेम्बली डिबेट्स, 23 अगस्त, 1937, पृ0 76
  11. वही, पृ0 80
  12. झा, जे0सी0, पूर्वोक्त, पृ0 82
  13. बिहार लेजिस्लेटिव एसेम्बली डिबेट्स, 24 फरवरी, 1947, पृ0 792-794
  14. झा, जे0सी0, पूर्वोक्त, पृ0 87
  15. वही ।
  16. विकासोन्मुख बिहार, बजट के आईने में (1950-82), संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा
  17. प्रकाशित, पटना, 1982, पृ0 23
  18. द सर्चलाइट, पटना, 14 अक्तूबर, 1952
  19. बिहार लेजिस्लेटिव एसेम्बली डिबेट्स, 14 मार्च, 1

Publication Details

Published in : Volume 1 | Issue 1 | January-February 2018
Date of Publication : 2018-02-28
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 53-59
Manuscript Number : SISRRJ181890
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डाॅ0 अजीत सिंह, "आधुनिक बिहार के आर्थिक विकास में डाॅ0 अनुग्रह नारायण सिंह का योगदान", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 1, Issue 1, pp.53-59, January-February.2018
URL : https://shisrrj.com/SISRRJ181890

Article Preview