शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य का तुलनात्मक अध्ययन

Authors(1) :-ओम प्रकाश

अध्ययनकत्र्ता द्वारा शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। अध्ययन के उद्देश्य में नैराश्य एवं उसकी विमा प्रतिगमन की भावना, स्थरण की भावना, समर्पण की भावना और आक्रामक प्रवृत्ति का अलग-अलग तुलना किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में वर्णनात्मक अनुसन्धान के अन्तर्गत सर्वेक्षण विधि से पूर्ण किया गया है। जनसंख्या के रूप में चित्रकूट जनपद के विशेष शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षुओं का जनसंख्या माना गया है। प्रस्तुत समस्या के अध्ययन के लिए प्रतिदर्श (न्यादर्श) की विभिन्न विधियों में से स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिदर्शन विधि को आधार बनाया गया है। तत्पश्चात् शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रशिक्षणरत् 15 पुरुष एवं 15 महिला प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है। डा0 एन0एस0 चैहान‘ एवं गोविन्द तिवारी द्वारा निर्मित ‘नैराश्य मापा’ का प्रयोग किया है। अध्ययन में आँकड़ों के विश्लेषण हेतु मध्यमान, मानक विचलन, मानक त्रुटि एवं क्रान्तिक-अनुपात सांख्यिकी विधियों का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया कि- 1. शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य एवं उसकी विमा प्रतिगमन एवं स्थरण की भावना में अन्तर नहीं है। 2. शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य की विमा समर्पण की भावना में .05 सार्थकता स्तर पर अन्तर पाया गया अर्थात् महिला प्रशिक्षुओ ंमें समर्पण की भावना पुरुष प्रशिक्षुओं की अपेक्षा अधिक है। 3. शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य की विमा आक्रामक प्रवृत्ति में अन्तर है अर्थात् पुरुष प्रशिक्षुओं में आक्रामक प्रवृत्ति महिला प्रशिक्षुओं की अपेक्षा अधिक है।

Authors and Affiliations

ओम प्रकाश
असिस्टेण्ट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, डिर्पाटमेण्ट आॅफ स्पेशल एजुकेशन (एच.आई.) जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट (उ0प्र0), भारत।

शिक्षक-प्रशिक्षण, महिला-पुरुष प्रशिक्षु, नैराश्य एवं उसकी विमा प्रतिगमन की भावना, स्थरण की भावना, समर्पण की भावना और आक्रामक प्रवृत्ति, तुलना।

  1. अग्रवाल, एम0 (1985) ए स्टडी आॅफ लाइफ स्ट्रेस एमंग यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट: पी-एच.डी., मनोविज्ञान, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी; फोर्थ बुच सर्वे आॅफ एजूकेशन, पेज-1351।
  2. श्रीवास्तव, रजनी (1990) ग्रुप कन्फरमिटी इन स्ट्रेस ए स्टडी आॅफ स्कूल गोइंग चिल्ड्रेन इन प्रास्पेक्टिव आॅफ सरटेन डाइमेन्सन, पी-एच.डी. थेसिस, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर।
  3. परवीन, साबिहा (1994) ए स्टडी आॅफ पर्सनालिटी पैटर्न एण्ड रोल आॅफ स्ट्रेस, एन्जाइटी एण्ड एडजस्टेण्ट इन डाइबटीज मेलिटस, पी-एच.डी. थीसिस, साइको, सी0एस0जे0एम0 यूनिवर्सिटी, कानपुर।
  4. हेल्मर्स, के0एफ0 एवं अन्य (1997) स्ट्रेस एण्ड डीप्रेस्ड मूड इन मेडिकल स्टूडेण्ट्स, ला स्टूडेंट्स एण्ड ग्रेजुएट स्टूडेण्ट्स, एम0सी0 गिल यूनिवर्सिटी एकैड मेडिकल, पृ0-7।
  5. तिवारी, साधना (1999) चिकित्सा व्यवसाय की प्रथम व अन्तिम वर्ष के छात्रों में तनाव का तुलनात्मक अध्ययन, लघु शोध, डी0जी0 कालेज, कानपुर।
  6. असवाल, सीमा (2002) लाइफ स्टाइल स्ट्रेस एण्ड कोपिंग विहैवियर आॅफ वर्किंग वुमेन, पी-एच.डी. साइको, सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय, कानपुर।
  7. जायसवाल, एन.एम. (2003) द इफेक्ट आॅफ एकेडमिक स्ट्रेस आॅन कोगनिटिव एण्ड नान कागनिटिव कैरेक्टरिस्टिक आॅफ स्कूल स्टूडेण्ट एजूकेशन, पी-एच.डी., सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट, ए0आई0यू0 न्यूज, ए वीकली जर्नरल आॅफ हायर एजूकेशन जून 2003 पेज 2003 पेज-27।
  8. सिंह, आभा (2004) ए कम्परेटिव स्टडी आॅफ मेल एण्ड फीमेल स्टूडेन्ट आॅफ प्रोफेसनल कोर्सेज विद रिफरेन्स टू पर्सनालिटी’ स्ट्रेस एण्ड एडजस्टमेन्ट, पी-एच.डी., साइको, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर।
  9. झाझडिया, मनोज (2015). सामाजिक-आर्थिक स्तर के आधार पर छात्र- छात्राओं की कुण्ठा का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एजुकेशन एण्ड साइंस रिसर्च रिव्यू, वाॅल्यूम-2, इश्शू-1, पृ0 64-69
  10. सिवाशंकर एवं रविन्द्रनन्दन (2016). लिंग डिफरेन्सेस आॅन एंग्जायटी, ऐडजेस्टमेन्ट, इमोशनल इंटेलिजेन्स, स्टडी हैबीट एण्ड एटीट्यूड एमंग एडोल्वसेन्स, इन्टरनेशनल जर्नल आॅफ इण्डियन साइकोलाॅजी, 4(1), पृ0 90-101
  11. बंगा एवं शर्मा (2016). ए स्टडी आॅफ ऐकेडमिक एंग्जायटी आॅफ सेकेण्डरी स्कूल स्टूडेन्ट्स कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट इन रिरलेशन टू लिंग, लोकेट एण्ड सोशल केटेगरी, इन्टरनेशनल मल्टीडिस्पिलनरी ई-जर्नल एन इन्टरनेशनल पियर रिव्यूड, रिफर्ड जर्नल, 5(4), पृ0 46-55
  12. बंगा, चमन लाल (2016). ऐकेडमिक एंग्जायटी आॅफ ऐडोलेसेन्स ब्वाय एण्ड गल्र्स इन हिमाचल प्रदेश, द आॅनर्लाइन जर्नल आॅफ न्यू होरिजन्स इन एजूकेशन, 6(1), पृ0 7-12
  13. बाथम, जयश्री एवं हार्डिया, छाया (2017). शहरी एवं ग्रामीण किशोरों में चिन्ता तथा कुण्ठा के मध्य सहसम्बन्धात्मक अध्ययन (खण्डवा जिले के विशेष सन्दर्भ में), इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ होम साइंस, 3(2), 546-549।
  14. विश्वकर्मा, रामकिशोर (2018). सवर्ण एवं अनुसूचित जाति के किशोरवय विद्यार्थियों के नैराश्य का तुलनात्मक अध्ययन, रिसर्च आॅफ रिव्यू, वाॅल्यूम-7, इश्शू-9, पृ0 1-4
  15. सिंह, भारती (2018). सामान्य एवं दिव्यांग बालकों में नैराश्य व उसके विभिन्न पक्षों का तुलनात्मक अध्ययन, इनोवेशन द रिसर्च कन्सेप्ट, वाॅल्यूम-3, इश्शू-3, पृ0 54-56

Publication Details

Published in : Volume 3 | Issue 3 | May-June 2020
Date of Publication : 2020-06-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 208-219
Manuscript Number : SHISRRJ2033322
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

ओम प्रकाश , "शिक्षक-प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत् श्रवण बाधित महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं में नैराश्य का तुलनात्मक अध्ययन ", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 3, Issue 3, pp.208-219, May-June.2020
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ2033322

Article Preview