विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास पर चयनित योगाभ्यास का प्रभाव: एक यादृच्छिक प्रयोगात्मक अध्ययन

Authors(2) :-डॉ. समरजीत सिंह, अजय उनियाल

मनुष्य के सम्पूर्ण जीवनकाल में विद्यार्थी जीवन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है इस पर ही सम्पूर्ण देश का वर्तमान एवं भविष्य निर्भर करता है। जिस देश के विद्यार्थी सर्वाधिक शक्ति संपन्नता के साथ सही दिशा में उन्नति के पथ पर अग्रसर है , उस देश को पूरे विश्व में अग्रणी होने से कोई भी रोक नहीं सकता। विद्यार्थी जीवन की समस्याओं के समाधान एवं उनकी निरंतर प्रगति में योग की भूमिका महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है। वर्तमान समय में विद्यार्थियों की आवश्यकता है- ,शारीरिकमानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य की, जिससे जीवन में निर्धारित प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि महर्षि पतंजलि कृत यम, नियम आसन, प्रणायाम, एवं ध्यान का अभ्यास एवं हठ योग में वर्णित योगाभ्यास अनुकूल प्रभाव देता है। इससे शरीर क्रियाशील, मन ऊर्जावान एवं बुद्धि तेज होती है। ऊर्जा का संर्वधन होकर सकारात्मक दिशा में क्रियान्वयन होता है। योग के मर्मज्ञ वैज्ञानिक, ऋषि-मुनियों ने मानवीय मन एवं अंतर प्रकृति पर जो प्रयोग किये, उनमें योग विज्ञान में अद्वितीय अम्लय व दर्शनीय है। प्रस्तुत अध्ययन में ‘‘द्विसमूह पूर्व-पश्चात् यादृच्छिक समूह अभिकल्प’’ की सहायता से आयु नौ से पंद्रह वर्ष के विद्यार्थियों को दो अर्थात्‌ नियन्त्रित तथा प्रयोगात्मक (योग) समूहों में विभाजित किया गया। प्रारम्भिक परीक्षण अर्थात्‌ मोहसिन जनरल इंटेलिजेंस टेस्ट के पश्चात्‌ केवल प्रयोगात्मक समूह को तीन माह तक चयनित योगाभ्यास कराया गया। तीन माह के पश्चात्‌ पुन: परीक्षण करने पर प्रयोगात्मक (योग) समूह के बौद्धिक विकास में सांख्यकीय रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए जबकि नियंत्रित समूह में कोई अंतर नहीं पाया गया। इससे सांख्यकीय परिकल्पना कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास पर नियंत्रित समूह की अपेक्षा प्रयोगात्मक समूह पर चयनित योगान्यास का सार्थक प्रभाव पड़ता है, सिद्ध होती है।

Authors and Affiliations

डॉ. समरजीत सिंह
सह-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, योग विभाग, सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.)
अजय उनियाल
शोधार्थी, पी.एच. डी. (योग), सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.)

विद्यार्थी, किशोर, ऊर्जा, बौद्धिक, +मनोविज्ञान, योग, हठ योग, मोहसिन जनरल इंटेलीजेंस टेस्ट।

  1. अरविन्द, श्री, योग के तत्व, श्री अरविन्द सोसायटी, पांडेचेरी, 1990
  2. अरविन्द, श्री, योग के आधार, श्री अरविन्द सोसायटी, पांडेचेरी 1990
  3. अरविन्द, श्री, योग के प्रारंभ श्री अरविन्द सोसायटी, पांडेचेरी 1990
  4. आयंगार, बी.के.एस., योग दीपिका, ओरियन्ट लांग मैन लिमिटेड, दिल्ली,1999
  5. आयंगार, बी.के.एस., प्राणायाम, ओरियन्ट लांग मैन लिमिटेड, दिल्ली, 1999
  6. आयंगार, बी.के.एस., लाइट ऑन पातंजल योग,ओरियन्ट लांग मैन लिमिटेड, दिल्ली, 1999
  7. आलम, श्रीवास्तव, शर्मा, तिवारी, आधुनिक सामान्य मनोविज्ञान, मोती लाल बनारसीदास, दिल्ली,1997
  8. उपाध्याय, आर्यन, बल विकास तथा मनोविज्ञान, वन्दना पब्लिकेषन, नई दिल्ली, 2006
  9. ओमानन्द तीर्थ, स्वामी, पातंजलयोगप्रदीप, गीताप्रेस गोरखपुर, 1988
  10. कुवल्यानन्द, स्वामी, योगासन, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला, 1997
  11. कुवल्यानन्द, स्वामी, प्राणायाम, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला, 1997
  12. कुवल्यानन्द, स्वामी, आसन, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला, 1997
  13. कुवल्यानन्द, स्वामी एवं विनेकर, एस.एल., यौगिक चिकित्सा, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला,1994
  14. क्रमवेलकर, पी.बी., पातंजल योग सूत्र, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला, 2005
  15. गौतम एवं चमन लाल, योग विज्ञान, संस्कृत संस्थान, पटना1986
  16. गेमनका, हरिकृष्ण दास, योगदर्षन, गीता प्रेस, गोरखपुर,1966
  17. घोष, श्याम, द ओरिजनल योगा, मेतीलाल बनारसीदास, दिल्ली,1994
  18. जायसवाल, भारतीय मनोविज्ञान, आर्य बुक डिपो, दिल्ली,1986
  19. जैन, एम.के., शोध विधियाँ, युनिवर्सिटी पब्लिकेशन, नई दिल्ली,2013
  20. तिवारी,ओ.पी., आसन क्यों और कैसे, कैवल्यधाम श्रीमन्माधव योग मंदिर समिति लोनावला, 2005

Publication Details

Published in : Volume 6 | Issue 5 | September-October 2023
Date of Publication : 2023-09-11
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 56-62
Manuscript Number : SHISRRJ236516
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

डॉ. समरजीत सिंह, अजय उनियाल , "विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास पर चयनित योगाभ्यास का प्रभाव: एक यादृच्छिक प्रयोगात्मक अध्ययन ", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 6, Issue 5, pp.56-62, September-October.2023
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ236516

Article Preview