जनपद कौशाम्बीे मे जनसख्या साक्षरता का तुलनात्मक अध्ययन

Authors(2) :-नीलेश कुमार, डाॅ0 प्रेम शंकर पाण्डेय

जनसंख्या साक्षरता किसी भी क्षेत्र्र के सामाजिक आर्थिक विकास का एक प्रमुख सूंचकाक एवं सभी मानवीय विकासात्मक प्रक्रियाओं का आधार हैं। साक्षरता का निम्न स्तर ल®ग® क® अवसरों से वंचित करता हैं। साक्षरता एक महत्वपूर्ण जनसांख्यिकीय कौशल एवं शिक्षा का प्रमुख गुण है। साक्षरता से सभी विकासात्मक पहलुओं जैसे जनसंख्या निय़त्रण स्वास्थ्य स्वचछता पर्यावरण अवनयन या समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान मे योगदान मिलता है। कौशाम्बी जनपद उत्तर प्रदेश राज्य का एक छोटा सा प्रशासनिक खण्ड है। इसका कुल क्षेत्रफल 1903.17 वर्ग किलोमीटर है। सन् 2011 एवं 2021 के संशोधित जनगणना अनुमान के अनुसार इसकी जनपद की कुल जनसंख्या 15,99,596 है। एवं 2021 के अनुसार जनपद के कुल संख्या का 61.33 प्रतिशत साक्षर है। शोध को सुगम बनाने के लिए वर्णनात्मक एवं तुलनात्मक विधि का प्रयोग किया गया है। प्रस्तुत शोध में मुख्य रुप से द्वितीयक आकड़ो का प्रयोग किया गया हैं। प्रस्तुत शोध में सन् 2001, 2011 एवं 2021 की जनगणना का तुलनात्मक अध्ययन किया गया हैं। सन् 2001 से 2011 एवं 2021 के मध्य औसत पुरूष साक्षरता में लगातार वृद्धि अंकित की गई। अंततः हम यह कह सकते है कि सन् 2001 की तुलना में 2011 में औसत साक्षरता, औसत पुरूष साक्षरता, औसत महिला साक्षरता तथा ग्रामीण एवं नगरीय महिला व पुरूष साक्षरता में सतत् वृद्धि हुई है। परन्तु बुनियादी शिक्षा के विस्तार और शिक्षा असमानताओं की निरन्तर कमी ने बड़े सुधारों के बावजूद भी भविष्य के लिए अभी भी चुनौतियाॅ विद्यमान है।

Authors and Affiliations

नीलेश कुमार
शोधार्थी, भूगोल विभाग, भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद,उ0प्र0।
डाॅ0 प्रेम शंकर पाण्डेय
शोध निर्देशक, सहायक प्राध्यापक, भूगोल विभाग, भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद,उ0प्र0।

जनसंख्या साक्षरता, जनसांख्यिकीय, पर्यावरण अवनयन, तुलनात्मक विधि, सामाजिक आर्थिक विकास ,जनसंख्या निय़त्रण, कार्यात्मक साक्षरता, जनसांख्यिकीय कौशल।

  1. उत्तर प्रदेश सरकार-उत्तर प्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2011-12 इसके डायरेक्ट आॅफ इकोनामिक्स एण्ड स्टैटिक्स।
  2. कृष्णन जी एवं यम श्याम 1978 भारत में साक्षरता शहरी ग्रामीण अन्तर के क्षेत्रीय पहलू 1971। द जनरल आॅफ डेवलपिंग एरियास खण्ड 13।
  3. जनपद सांख्यिकी पत्रिका 2001,
  4. जनपद सांख्यिकी पत्रिका 2011
  5. जनपद सांख्यिकी पत्रिका 2021,
  6. पटेल 2003 भारत में महिलाओं के लिए महिलाओं के लिए साक्षरता स्वतं़त्रता के रूप में साक्षरता, यूनेस्को राउन्ड टी योग्य संकलन संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन पेरिस।
  7. विश्व बैंक 2002 विश्व विकास रिपोर्ट 1992 आॅक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी पे्रस न्ययार्क।
  8. यूनेस्को 2005-जीवन के लिए शिक्षा इ0एफ0ए0 ग्लोबल मानिटरिंग रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन पेरिस।

Publication Details

Published in : Volume 7 | Issue 5 | September-October 2024
Date of Publication : 2024-10-12
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 13-23
Manuscript Number : SHISRRJ24754
Publisher : Shauryam Research Institute

ISSN : 2581-6306

Cite This Article :

नीलेश कुमार, डाॅ0 प्रेम शंकर पाण्डेय , "जनपद कौशाम्बीे मे जनसख्या साक्षरता का तुलनात्मक अध्ययन", Shodhshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (SHISRRJ), ISSN : 2581-6306, Volume 7, Issue 5, pp.13-23, September-October.2024
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ24754

Article Preview