Manuscript Number : SHISRRJ24755
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का विश्लेषणात्मक अध्ययन ( फर्रूखाबाद जिले के विशेष संदर्भ में)
Authors(1) :-जितेन्द्र पाठक
प्रस्तुत शोध " असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का विश्लेषणात्मक अध्ययन ( फर्रूखाबाद जिले के विशेष संदर्भ में) है। भारत की सामाजिक मान्यताओं के अनुसार महिला का स्थान एवं कार्यक्षेत्र घर की चहरदीवारी तक ही सीमित है, परन्तु आदिकाल से ही वे आवश्यकता पड़ने पर पुरूषों से पीछे नहीं रही है। विकसित देशों में महिलाएं पुरुषों के साथ बिना भेदभाव के कार्य करती रहती है, जबकि भारत जैसे विकासशील देश में प्रयासरत है। शिक्षा प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश जैसे-जैसे महिलाओं में विकसित हो रहा है। वह पारिवारिक एवं कार्य निष्पादन-व्यवस्था का अभिन्न अंग है। महिलाएं पारिवारिक सीमाओं से बाहर निकलकर व्यवसायिक क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रही है। व्यवसाय सम्बन्धी कार्यो तथा परिवार के दायित्वों का निर्वहन करने में प्रायः उन्हें आन्तरिक संवेगात्मक अथवा भावात्मक द्वन्द् का सामना करना पड़ता है। यद्यपि असंगठित क्षेत्र एक व्यापक क्षेत्र हैं। अतः प्रस्तुत शोध पत्र में शोधार्थी द्वारा फर्रूखाबाद जनपद में असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत श्रमिक महिलाओं के सामाजिक आर्थिक क्षेत्र को अध्ययन की ईकाई माना गया है।, इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 200 महिलाओं को संगणना पद्धति के आधार चयनित कर महिलाओं के सामाजिक आर्थिक स्तर सम्बंधित प्रमुख समस्या का समाजशास्त्रीय अध्ययन करने का प्रयास किया गया हैं।
जितेन्द्र पाठक
महिला श्रमिक, असंगठित क्षेत्र, सामाजिक आर्थिक स्थिति आदि। Publication Details Published in : Volume 7 | Issue 5 | September-October 2024 Article Preview
(असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, समाजशास्त्र)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, ऑडेन पडरिया, मैनपुरी, उ.प्र.
Date of Publication : 2024-10-20
License: This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 24-30
Manuscript Number : SHISRRJ24755
Publisher : Shauryam Research Institute
URL : https://shisrrj.com/SHISRRJ24755